अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing in Amritsar : अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर स्थित ड्रीम सिटी के पास प्रॉपर्टी को लेकर झगड़े में दो गुटों के बीच गोलियां चल गई। पार्टी के आयोजन के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग में नरेंद्र सिंह नामक युवक की मौत हो गई रणजोध सिंह और चरण सिंह गोली लगने से घायल हो गए। एनआरआई महिंदर सिंह और माइकल दोस्त हैं। दोनों का सांझा प्रॉपर्टी का कारोबार है। यह भी पढ़ें : Murder in TarnTaran – भाई ने बहन को सरेराह दातरों से काटा, 4 महीने पहले हुई थी लव मैरिज
Firing in Amritsar : शुक्रवार को एक प्रॉपर्टी बेचने के बाद ड्रीम सिटी के पास पार्टी का आयोजन चल रहा था। पार्टी में शहर के कई बड़े और रसूखदार लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान अचानक विवाद में फायरिंग हो गई। वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा जख्मी हुए दोनों युवकों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme Protests – जानलेवा हुई अग्निपथ की जंग, फायरिंग में एक की मौत, 13 घायल