अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Mann New Announcement : CM भगवंत मान आज अमृतसर दौरे पर हैं। इस मौके वह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में पहुंचे जहां उन्होंने भाषा विभाग के ‘पंजाब माह’ कार्यक्रम में शिरकत की। CM मान की पत्नी गुरप्रीत कौर भी मौजूद रहीं। गोल्डन जुबली कन्वेंशन में CM मान ने कहा कि आज दुनिया के हर कोने में पंजाबी बोलने वाले लोग हैं, हमारी धरती को गुरुओं का आर्शीवाद मिला है।
यह भी पढ़ें : Student Arrested for Terror Funding : Punjab University का छात्र टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार, बैंक खाते में विदेश से आए थे पैसे
CM Mann New Announcement : लेकिन पिछले कुछ दशकों से हम पंजाबी बोलने में शर्म करने लगे हैं। उन्होंने लोगों से पंजाबी बोलने की भी अपील की और कहा कि साइनबोर्ड पंजाबी में लिखे जाने चाहिए। सभी संस्थाओं द्वारा पंजाबी भाषा को भी उतनी ही महत्ता दी जानी चाहिए। 21 फरवरी अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस तक लिखी जाए पंजाबी, उसके बाद सभी भाषाएं लिखी जाएंगे।