एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Fact Checking Workshop : हंस राज महिला महाविद्यालय के पी.जी. विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन की ओर से गूगल न्यूका इनीशिएटिव के तहत फैक्ट चैकिंग वर्कशाप करवाई गई। बतौर रिसोर्स पर्सन ट्रू स्कूप की मैनेजिंग डायरेक्टर ख्याति कोहली विशेष रूप से उपस्थित थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व विभागाध्यक्षा रमा शर्मा ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। रमा शर्मा ने रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया तथा वर्कशाप के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Geetanjali Winner of TV Reality Show : Innocent Hearts की स्टार कलाकार गीतांजलि टी.वी रिएलिटी शो ‘द डांस आइकॉन’ की रही विनर, ट्रॉफी के साथ जीता नकद इनाम
ख्याति कोहली ने छात्राओं को फैक्ट चैकिंग की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिना चैकिंग के संदेशों को आगे भेजने के कई नुक्सान हो सकते हैं। उन्होंने गूगल द्वारा फैक्ट चैकिंग के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले साफ्टवेयर की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम गूगल टूल्स का प्रयोग करके खबरें, वीडियो तथा तस्वीरों की सच्चाई जान सकते हैं। लगभग 50 छात्राओं ने इस वर्कशाप में प्रतिभागिता की।
Fact Checking Workshop : प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि न्यूज के क्षेत्र में उसे चैक करके आगे भेजना अति आवश्यक है। गूगल इन टूल्स को मुहैय्या करवा कर काफी मददगार सिद्ध हो रहा है। छात्राओं ने उनसे प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रियंका जैन ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रिया शर्मा एवं राकेश बहल भी उपस्थित थे।