-
कश्मीरी गेट से रात 11 बजे सवारियां लेकर रवाना हुई थी प्राइवेट टूर एंड ट्रेवल्स की बस
-
बस में थी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और मध्य प्रदेश की रहने वाली सवारियां
पानीपत (वीकैंड रिपोर्ट) : दिल्ली से अमृतसर जा रही बस बुधवार की रात करीब 12:30 बजे एनएफएल गेट के सामने फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में 60 सवारियां थीं। जिनमें से 51 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां एक दंपती की हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर किया है। वहीं तीन बच्चों की हालत भी गंभीर है, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। बाकी सवारियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सेक्टर-29 थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि एक निजी टूर एंड ट्रैवल्स की यात्री बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से बुधवार रात 11 बजे अमृतसर के लिए चली थी। बस में 60 सवारियां थीं। रात करीब 12:30 बजे चालक बस को लेकर पानीपत पहुंचा और एनएफएल गेट के सामने तेज रफ्तार से आ रही बस के चालक को झपकी आ गई।
बस फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। क्रेन की मदद से बस को हटाकर जाम खुलवाया गया। बस की सवारियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------