चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Elante Mall Accident : चंडीगढ़ में एलांते मॉल (Elante Mall) से एक बुरी खबर सामने आयी है। यहां पर एक बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की उम्र केवल 11 साल थी। इस हादसे के दौरान बच्चे के सिर में चोट लगी थी और बाद में उसे सेक्टर-32 अस्पताल में ले जाया गया यहाँ उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के एलांते मॉल के अंदर यह हादसा हुआ है। एलांते मॉल के अंदर बच्चों के लिए बहुत सारी राइड्स बनी हुई है। पर एलांते में बच्चों को घुमाने के लिए एक टॉय ट्रेन चलती है। रविवार शाम को यह हादसा हुआ। यहाँ टॉय ट्रेन पर बच्चा घूम रहा था टॉय ट्रेन अचानक से पलट गई और इसमें सवार 11 साल का बच्चा घायल हो गया। हादसे का शिकार हुए बच्चे के पिता का आरोप है कि सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया जिस कारण यह हादसा हुआ है। जो परिवार एलांते मॉल घूमने आया था वो पंजाब के नवाशहर से था। जतिंदर पाल नाम का एक शख्स अपने परिवार के साथ एलांते मॉल घूमने आया था। पुलिस ने टॉय ट्रेन चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, टॉय ट्रेन को भी जब्त कर लिया गया है।
Elante Mall Accident : पंजाब के नवांशहर के जतिंदर सिंह ने अपने दोनों बच्चों को टॉय ट्रेन में घुमाने के लिए बिठाया था। इस दौरान दोनों बच्चे सबसे लास्ट डिब्बे में बैठे थे उन्हें पता नहीं चला के अचानक से ट्रेन कैसे पलट गयी। जब यह घटना हुई तो ट्रेन में दो ही बच्चे सवार थे। घायल बच्चे को सेक्टर 32 के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। जब घटना की सीसीटीवी जांच की गयी तो उसमें बच्चा ट्रेन से लटक रहा दिखाई दे रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------