चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Safe School Vehicle Policy : माननीय पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा कमीशन ने बच्चों की सुरक्षा को धयान में रखते हुए पंजाब राज्य में सेफ स्कूल वाहन पालिसी के तहत स्कूल बसों की चैकिंग शुरू की है। ताकि स्कूल बसों से होने वाले हादसों को रोका जा सके। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी लुधियाना रशिम ने जानकरी दी कि कल बसों की चैकिंग कि दौरान दो अलग अलग स्कूल की 32 बसों को चेक किया गया जिनमें से 12 बसों के चालान काट दिए गए। इसी तरह तीन और स्कूलों की 86 बसों की चैकिंग की गई। जिन स्कूलों ने सेफ स्कूल वाहन पालिसी में होने वाली कंडीशन्स को पूरा नहीं किया ऐसे स्कूलों के 20 वाहनों कि चालान काटे गए। स्कूल की जो बसें सड़क पर जा रही थी उन्हें रोक कर भी बसों की जांच की गई।
Safe School Vehicle Policy : इस दौरान पुलिस अधिकारीयों ने स्कूल बस के ड्राइवरों को बताया कि सेफ स्कूल वाहन पालिसी का उलंगन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और उनकी बसों के चालान भी काट दिए जाएंगे। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी लुधियाना रशिम ने बताया कि वो किसी भी समय स्कूल वाहनों की चैकिंग कर सकते है। ये चैकिंग आने वाले समय में जारी रहेगी और वो बिना जानकारी दिए स्कूल वाहनों की चैकिंग करेंगे। इस मौके पर सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी लुधिआना रणदीप सिंह हीर,शिक्षा विभाग से हरमिंदर सिंह,और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------