जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Guest Lecture-cum-Interactive Workshop : प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में डीएवी कॉलेज जालंधर के प्रतियोगी परीक्षा केंद्र ने सिविल सेवा परीक्षा कैसे पास करें? विषय पर एक “अतिथि व्याख्यान-सह-इंटरएक्टिव कार्यशाला” का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो पूजा शर्मा (प्रभारी सीसीई) ने मुख्य वक्ता डॉ. मृणाल शर्मा (आबकारी एवं कराधान अधिकारी, मोहाली) का औपचारिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. मृणाल ने पहले ही प्रयास में पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की थी। प्रो पूजा शर्मा ने छात्रों से कहा कि ऐसी परीक्षाओं को पास करने के लिए कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण की आवश्यकता होती है। सीसीई हमेशा छात्रों को ऐसी परीक्षाओं में बैठने के लिए मार्गदर्शन करता है। वरिष्ठ उप प्राचार्य प्रो अर्चना ओबेरॉय ने डॉ. मृणाल शर्मा का स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया।
Guest Lecture-cum-Interactive Workshop : डॉ. मृणाल ने अपने वक्तव्य में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ‘रणनीतिक’ तरीके से करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोई भी आगे बढ़ सकता है, बशर्ते उसमें आवश्यक जुनून हो। छात्रों के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं और उन्हें कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने परीक्षा पास करने के लिए युक्तियों पर चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों को राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्ष, लिंगभेद आदि को ध्यान में रखना चाहिए। विभिन्न विषयों मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान के छात्रों ने उनकी बातों को बहुत उत्साह से सुना और बातचीत में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रो. सुनील ओबेरॉय, प्रो. पुनित पुरी, अध्यक्ष, जूलॉजी विभाग, डॉ. सीमा शर्मा, प्रभारी, डीएवी कॉलेजिएट स्कूल, डॉ. कपिला महाजन, डॉ. विनोद कुमार पीआरओ, प्रो. पंकज बग्गा, श्री अभिषेक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------