
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : New order for Sikh Sangat : श्री अकाल तख्त साहिब से सिख संगत के लिए नया आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार अब श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में परफ्यूम का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के समय पालकी साहिब पर परफ्यूम छिड़का जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ करेगा।
New order for Sikh Sangat : मिली जानकारी के मुताबिक सिख विद्वानों ने ऐसा करने की मांग की थी। दरअसल, परफ्यूम का आधार अल्कोहल होता है। इतना ही नहीं, परफ्यूम में कई हानिकारक रसायन भी होते हैं। सिख शिष्टाचार में शराब का सेवन करना गलत माना गया है, जिसके चलते अब यह निर्णय लिया गया है। सिख विद्वानों के अनुसार इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर किसी भी प्रकार के इत्र का प्रयोग नहीं किया जाता था, जहां भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया जाता था, वहां धूप जलाई जाती थी ताकि संगत को सुगंध मिले, लेकिन कुछ साल पहले गुरु ग्रंथ साहिब के आसपास इत्र का प्रयोग किया जाने लगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











