जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : MiG-29 : आदमपुर एयरबेस से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। खबर यह है कि यहां एयरबेस पर स्वदेशी मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली तैनात की गई है। भारतीय वायु सेना के 28 स्क्वाड्रन के मिग-29 लड़ाकू विमान मिस्र में ‘एक्सरसाइज ब्राइट स्टार’ से वापस लौटे। भारतीय वायु सेना के 28 स्क्वाड्रन के मिग-29 लड़ाकू विमान मिस्र में ‘एक्सरसाइज ब्राइट स्टार’ से जालंधर के आदमपुर एयरबेस लौट आए।
MiG-29 : 28 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन पारिजात झा ने बताया कि एक्सरसाइज ब्राइट स्टार एक बहुपक्षीय बहुराष्ट्रीय अभ्यास है जो मिस्र में आयोजित किया गया था। इसमें लगभग 34 देशों ने सेना, नौसेना, वायु सेना में हिस्सा लिया। आदमपुर एयर बेस पर तैनात की जा रही मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली पर विंग कमांडर अजीत भास्कर वसाने कहा कि यह लेटेस्ट अत्याधुनिक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है। भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------