नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gold-Silver Price : अगर आप जेवरात खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज सोने की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट आई है। जहां सोने के दाम में गिरावट आई है वहीं चांदी के दाम में उछाल आया है। आज 24 कैरेट वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 56301 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 22 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना आज 51779 रुपये का हो गया है। इसके अलावा 18 कैरेट सोने के दाम 42395 पर आ गए हैं। वहीं, 14 कैरेट वाला सोना आज सस्ता होकर 33068 रुपये में आ गया है। इसके अलावा एक किलो चांदी आज 67091 रुपये की हो गई है।
Gold-Silver Price : क्या होता है 24 कैरेट सोना?
आपने कई बार 24, 22 और 18 कैरेट सोने के बारे में सुना होगा, लेकिन बहुत कम लोगों के पास इसकी सही जानकारी होती है। दरअसल, 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। बाजार में भी इसे 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता है। इसमें किसी तरह का एलॉय यानी दूसरा धातु नहीं मिला होता है। 24 कैरेट का सोना इतमा मुलायम और लचीला होता है कि इससे रेगुलर ज्वेलरी नहीं बनाए जा सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल सिक्के और गोल्ड बार बनाने मेंकिया जाता है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल डिवाइसेज में भी इसका उपयोग किया जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------