नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को पडऩे जा रहा है। हालांकि, भारत में नहीं दिखाई देने की वजह से देश में सूतक का भी विचार नहीं होगा। सूर्य ग्रहण के दौरान अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है क्योंकि इस दौरान वातावरण दूषित हो जाता है। इस बार सूर्य ग्रहण की घटना चिली, अर्जेंटीना और दक्षिण प्रशांत महासागर से दिखाई देगी। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियां हैं, जो किसी भी मनुष्यों को हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए ली जानी चाहिए। माना जाता है कि सूर्य ग्रहण का शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मानव शरीर की प्रणाली पर प्रभाव पड़ता है। जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान क्या काम करने चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए। ग्रहण के दौरान यह करें ग्रहण के बाद स्नान करने और नए कपड़े पहनने चाहिए। गर्भवती महिलाओं को इस दौरान घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है, ताकि होने वाले बच्चे पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े। यह सलाह दी जाती है कि ग्रहण से पहले पका हुआ कोई भी भोजन न करें। जो भोजन त्याग नहीं किया जा सकता है, उस पर तुलसी के पत्ती डाल दें। ग्रहण के बाद प्रसाद चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। सूर्य देव को समर्पित मंत्रों का जाप करें। यह काम न करें ग्रहण के दौरान खाना खाने और पानी पीने से बचना चाहिए। ग्रहण के दौरान यात्रा करने से बचना चाहिए। किसी भी शुभ कार्य को शुरू नहीं करना चाहिए। ग्रहण के दौरान पीने के पानी से बचें। पीने के पानी में तुलसी की पत्तियां डालें।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------