मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)-Share Market : स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार सातवें दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 293.7 अंक चढ़कर 66,892.61 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 95 अंक बढ़कर 19,914.95 पर रहा। सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, विप्रो, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे।
यह भी पढ़ें : Startup investors should pay attention : स्टार्टअप निवेशक ध्यान दें….आयकर अधिकारी निवेशकों से मांग सकते हैं आईटीआर की जानकारी
Share Market : वहीं इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 224.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------