नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- G20 Summit : जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी है। किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह से कड़े यातायात नियम लागू कर दिए गए हैं। जी20 शिखर सम्मेलन स्थल और प्रतिनिधियों के लिए होटल वाले एरिया में दवाइयों को छोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक लगा दी गई है। शिखर सम्मेलन के कारण शुक्रवार सुबह 5 बजे से रविवार रात 11.59 बजे तक नई दिल्ली जिले को कंट्रोल्ड ज़ोन-I के रूप में घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें : G20 Summit 2023 : मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें, इन तारीखों पर नहीं कर पाएंगे सफर
G20 Summit : वहीं, रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे एरिया को “रेगुलेटेड ज़ोन” घोषित किया गया है। पुलिस ने लोगों से पैदल चलने, साइकिल चलाने या पिकनिक मनाने के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाने का आग्रह किया है। पुलिस ने कहा कि नई दिल्ली जिले में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है, लेकिन इस एरिया में रहने वाले एम्बुलेंस, स्थानीय लोगों और पर्यटकों को उचित पहचान पत्र दिखाने के बाद यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : G20 Summit : विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है दिल्ली
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------