नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gold-Silver Price : अगर आपको सोने चांदी की कीमतों में रुचि है तो यह खबर आपके लिए काम की खबर है। आज सुबह सोने के दाम में 9 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 58,481 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हुआ। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट 58,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
यह भी पढ़ें : GST on Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग पर इस दिन से लगेगा 28 प्रतिशत जीएसटी
Gold-Silver Price : आज मंगलवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने के भाव में तेजी आई है। सोने के दाम में फिर से बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है। मंगलवार (22 अगस्त) को सोने की कीमतें 40 पैसे बढ़ गईं, जबकि चांदी के दाम 110 रुपये कम हो गए। इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 53,744 तो 24 कैरेट वाला सोना 58,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत गिरकर 71,910 रुपये पर आ गईं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------