मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Lok Sabha Elections 2024 : अभिनेता एवं भाजपा सांसद सनी देओल ने भाजपा को यह कहकर झटका दे दिया है कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सनी देओल का कहना है कि उनका राजनीति में मन नहीं लगता, इसलिए वो आगे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, वो सिर्फ फिल्मों में काम करना चाहते हैं। सनी देओल के एलान के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी अब अपना नया प्रत्याशी उतारेगी।
यह भी पढ़ें : New Mayor of Moga : मोगा नगर निगम पर आप की बल्ले बल्ले, बलजीत सिंह बने मेयर
Lok Sabha Elections 2024 : बता दें कि सनी देओल मौजूदा समय में पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। यह सीट भाजपा के लिए बेहद अहम है। इस सीट पर विनोद खन्ना भी भाजपा की टिकट पर 1999 से 2004 और 2014 से 2017 तक सासंद रहे। विनोद खन्ना के निधन के बाद यहां उपचुनाव में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने जीत दर्ज की थी। वहीं 2019 में सनी देओल ने गुरदासपुर सीट फिर से भाजपा की झोली में डाली थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------