नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : 75 rs Coin lunch : देश को नया संसद भवन मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का एक विशेष सिक्का लॉन्च किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार को दी। 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा। जिसका वजन 35 ग्राम होगा। 35 ग्राम वजन का यह सिक्का 4 धातुओं से बना होगा। इस सिक्के में 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकेल और 5% जस्ता होगा।
यह भी पढ़ें : CM Mann Z+ Security : CM मान को मिली Z+ सुरक्षा, CRPF के 55 जवान होंगे तैनात
75 rs Coin lunch : सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और लायन कैपिटल के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंकों में 75 का मूल्यवर्ग लिखा होगा। सिक्के का दूसरा पहलू संसद परिसर की तस्वीर दिखाएगा। ऊपरी परिधि पर ‘संसद संकुल’ शब्द देवनागरी लिपि में और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा जाएगा।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------