नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Civil Services Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16वें ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम के समापन सत्र और पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे होगा। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। साथ ही वह नौकरशाहों से भी बातचीत करेंगे। बता दें कि प्रत्येक साल सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल को मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें : Twitter Removed Blue Ticks : ट्विटर ने ब्लू टिक हटाना किया शुरू, सीएम योगी, सलमान-शाहरुख समेत इन हस्तियों के ब्लू टिक हटे
Civil Services Day : देश के अलग-अलग हिस्सों में का कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों के काम को सम्मान देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल सर्विस डे पर लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के अन्य चुनिंदा आईएएस अधिकारियों के साथ रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर और चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद को पीएम अवार्ड से सम्मानित करेंगे। यूपी लगातार इस सम्मान को हासिल करने वाला राज्य बना हुआ है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------