नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Modi World Popular Leader : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं को लेकर एक सर्वेक्षण जारी किया है, जिसमें प्रधानमनंत्री मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जैसे नेता, लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी से पीछे हैं। आपको बता दें, कि ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ एक सर्वेक्षण कंपनी है, दो आधुनिक नेकाओं के लिए गये फैसलों के आधार पर उनकी स्वीकार्यता को मापने का काम करती है।
यह भी पढ़ें : Elon Musk’s New Policy : टेस्ला कार के बाद अब बीयर बेचेंगे एलन मस्क, कीमत सुनकर छूटेंगे पसीने
PM Modi World Popular Leader : ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक 76 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता चुने गये हैं, जबकि मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वेबसाइट ने कहा है, कि “लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग 22-28 मार्च 2023 तक एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित हैं। अप्रूवल रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों से बातचीत के आधार पर तैयार की जाती है और फिर उनके दिए गये अंकों का औसत निकाला जााता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------