सैन फ्रांसिस्को (वीकैंड रिपोर्ट) : Twitter Blue Tick : उद्योगपति एलन मस्क की अगुवाई वाले सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के प्रमुख अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है। ट्विटर का ‘ब्लू टिक’ किसी व्यक्ति या संगठन के खाते की प्रामाणिकता को सत्यापित करता है। मस्क ने ‘ब्लू टिक’ प्राप्त उपयोगकर्ताओं के लिए यह सेवा बरकरार रखने के लिए भुगतान के वास्ते शनिवार की समय सीमा निर्धारित की थी। इसके तहत, सेवा के लिए भुगतान नहीं करने की सूरत में ‘ब्लू टिक’ हटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Elon Musk’s New Policy : टेस्ला कार के बाद अब बीयर बेचेंगे एलन मस्क, कीमत सुनकर छूटेंगे पसीने
Twitter Blue Tick : ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह अपने संस्थागत खातों के सत्यापन के लिए ट्विटर को भुगतान नहीं करेगा। इससे पहले मस्क ने ट्वीट किया था कि न्यूयॉर्क टाइम्स का ‘ब्लू टिक’ हटा दिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------