कोलकाता (वीकैंड रिपोर्ट) : Raid on Call Center : आईटी हब के नाम से मशहूर विधाननगर इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर करोड़ रुपये कैश और अन्य सामान बरामद किया है। यह छापेमारी न्यू टाउन में विधाननगर थाना पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस ने न्यू टाउन के दो फ्लैटों में छापेमारी कर 3 करोड़ 96 लाख रुपये के साथ 6 लग्जरी कार, 11 महंगी कलाई घड़ी, ज्वैलरी समेत सहित करीब 400 कंप्यूटर जब्त किये हैं। विधाननगर थाना पुलिस के मुताबिक, 2 मार्च को न्यू टाउन में चेकिंग के दौरान करीब 4 लोगों को पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें : Assembly Building Issue : चंडीगढ़ ने अलग विधानसभा भवन मामले में हरियाणा को दिखाया ठेंगा
Raid on Call Center : जानकारी के मुताबिक 2 मार्च को नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों की गतिविधियां संदिग्ध पाई थीं। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने संदिग्धों को ट्रेस करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस उनके ठिकाने पर जा पहुंची। पुलिस का दावा है कि उनके फ्लैट पर छापेमारी कर 13 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------