एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Dragon Boat Team : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की ड्रैगन बोट टीम ने कर्नाटक (बेंगलुरू) में आयोजित 14वीं सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट पुरुष/महिला चैंपियनशिप में शानदार जीत दर्ज करते हुए 44 मैडल अपने नाम किए तथा रिकार्ड बनाया। टीम कप्तान प्रिया सैनी ने 7 मैडल, प्रगति ने 5 मैडल, मनजोत कौर ने 5 मैडल, गुरलगनदीप कौर ने 4 मैडल, अंजलि शर्मा ने 3 मैडल, ललिता ने 3 मैडल, पूजा ने 3 मैडल, प्रभज्योति ने 3 मैडल, प्रियंका ने 5 मैडल, हरमन ने 3 मैडल, प्रिया गिल ने 3 मैडल जीत कर कालेज का नाम रोशन किया।
यह भी पढ़ें : Graduation Ceremony : Innocent Hearts के इनोकिड्स (लोहारां) के स्कॉलर्स के लिए ग्रेजुएशन समारोह
Dragon Boat Team : देर रात जालंधर पहुंची टीम का आज सुबह ढोल की थाप पर कॉलेज परिसर में स्वागत किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों, कोच श्री अमनदीप सिंह खैरा को ढेरो बधाईयां दी तथा कहा कि इन खिलाडिय़ों ने कॉलेज का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया है। उन्होंने कॉलेज मंच से जीएनडीयू अमृतसर के वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू एवं डॉ. कंवर मनदीप सिंह, डायरेक्टर स्पोटर््स का भी धन्यवाद किया। उन्होंने लड्डू खिलाकर सभी टीम सदस्यों, फिजिकल एजुकेशन विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत ढड्ढा व श्रीमती रमनदीप कौर सहित सारे स्टाफ सदस्यों का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर समूह एचएमवी परिवार ने ढोल की थाप पर नाच कर अपनी खुशी का इकाहार किया।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------