लास एंजलिस (वीकैंड रिपोर्ट) : Bill Gates New Girlfriend : माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स इन दिनों पाउला हर्ड को ‘डेट’ कर रहे हैं। People मैगजीन के अनुसार, दोनों के रिश्ते को सालभर से ज्यादा हो गए। पाउला 60 वर्ष की हैं और ओरेकल कंपनी के दिवंगत सीईओ मार्क हर्ड की पत्नी भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे के साथ करीब एक साल से रिलेशनशिप में हैं।
यह भी पढ़ें : Rakhi Sawant Received Threats : राखी सावंत को ट्रक के कुचलने की धमकी
Bill Gates New Girlfriend : People.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को लंबे वक्त से इस बारे में जानकारी है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और पाउला हर्ड अब तक बिल गेट्स के बच्चों से नहीं मिली है। 67 साल के बिल गेट्स और 60 साल की पाउला को पिछले ही महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक साथ देखा गया था। ये दोनों ही टेनिस देखने के शौकीन हैं और दोनों को ही मार्च 2022 में भी इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के डब्ल्यूटीए सेमीफाइनल मैच में भी एक साथ बैठे हुए देखा गया था।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------