डेराबस्सी (वीकैंड रिपोर्ट) : Lottery Draw of 5 Crore : यहां त्रिवेदी कैंप में 88 साल के महंत द्वारका दास की 5 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। लोहड़ी बंपर का पहला इनाम उन्हें मिला है। लॉटरी निकलने की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार में खुशी का माहौल है और लड्डू बांटे जा रहे हैं। बुजुर्ग ने अपने पौते को पैसे देकर जीरकपुर से लोहड़ी बंपर का टिकट खरीदवाया था।
यह भी पढ़ें : Players strike at Jantar Mantar : जंतर मंतर पर खिलाडि़यों का धरना जारी, बोले-हमारी लड़ाई फेडरेशन से है, सरकार से नहीं
बुजुर्ग द्वारका दास अपनी टिकट की जीती हुई राशि को दोनों बेटे मुकेश और नरिंदर के अलावा अपने मंदिर पर भी खर्च करना चाहते हैं। महंत ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी लेकर आए हैं। पैसे आने जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं है। सारी जिंदगी उन्होंने मंदिर की सेवा की और इसी का फल उन्हें मिला है।
Lottery Draw of 5 Crore : लॉटरी विक्रेता लोकेश कुमार ने बताया कि पंचकूला रोड पर लक्की लॉटरी के नाम से उसका स्टॉल। महंत द्वारका दास क पोता निखिल शर्मा तकरीबन एक सप्ताह पहले उनके पास आया था। उसने कहा था कि दादा ने यह नंबर दिया है। आखिरी इन नंबरों का टिकट उन्हें दे दो। लोहड़ी बंपर से उन्होंने 500 रुपए का एक टिकट निखिल को दे दिया था।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------