फतेहाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- Rapist Jalebi Baba : टोहाना के बहुचर्चित दुष्कर्म एवं अश्लील वीडियो कांड में फतेहाबाद फास्टट्रैक कोर्ट ने जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 14 साल, दुष्कर्म के अन्य मामलों में सात-सात साल तो आइटी एक्ट के तहत पांच साल कैद की सजा सुनाई है। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। जुलाई 2018 से न्यायिक हिरासत के चलते जेल में बिताए गए साढ़े चार साल भी इसी सजा में शामिल होंगे।
यह भी पड़झें : Strange Love Story : अपनी उम्र से 12 साल बढ़ी लड़की से हुआ प्यार, वायरल हुई लव स्टोरी
Rapist Jalebi Baba : जलेबी बाबा महिलाओं के कष्ट हरने के नाम पर उनको पहले चाय में नशीला पदार्थ देता था। इसके बाद नशे की हालत में महिलाओं की अश्लील वीडियो तो बनाता ही था, साथ ही उनसे इस काम के लिए स्वीकारोक्ति भी करवाता था। पुलिस जांच के अनुसार, बाबा ने करीब 100 महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया था। इस इस पूरे स्कैंडल का तब खुलासा हुआ, जब 6 पीड़ित महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई। ये सभी कोर्ट में पेश होकर बाबा के चरित्र को दुनिया के सामने उजागर कर दिया।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------