टोरंटो (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Canada : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बर्फ से ढके एक राजमार्ग पर बस पलट जाने के कारण हुए हादसे में भारतीय सिख व्यक्ति समेत चार लोगों की मौत होने गई। मीडिया में सोमवार को सामने आई खबर में यह जानकारी दी गई। सीबीसी न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस घटना में 50 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Accident in Tamilnadu : बड़ा हादसा: 40 फुट गहरी खाई में गिरी कार, 8 की मौत
Accident in Canada : कनाडा के अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की पहचान के बारे में जानकारी नहीं दी है। कनाडा में छपने वाले पंजाबी अखबार के एक पत्रकार ने दावा किया है कि वैंकूवर-केलोना हाईवे पर हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों में अमृतसर का 41 वर्षीय सिख व्यक्ति भी शामिल है, जो हाल ही में वर्क परमिट पर कनाडा गए थे। उन्होंने ट्वीट किया कि सिख मृतक करणजोत सिंह सोढ़ी ओकनगन वाइनरी के एक रेस्त्रां में शेफ के रूप में काम करते थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------