जालंधर (प्रदीप वर्मा): Jalandhar MLA Dreaming : महानगर में हाल ही में मान सरकार ने लतीफपुरा में कई लोगों को बेघर कर दिया। इस कार्रवाई का मुद्दा पूरे विश्वभर में छाया रहा। विश्वभर में छाने के बावजूद जालंधर के एक विधायक हैं जो अभी तक लतीफपुरा नहीं गए। ये एमएलए साहब सत्तारूढ़ पार्टी से संबंध रखते हैं और इनका मन ही मन विचार बन चुका है कि मैं लतीफपुरा नहीं जाऊंगा वीकैंड रिपोर्ट मंत्री बनकर दिखाऊंगा। इसीलिए उन्होंने हाल ही में वीकैंड रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान की बहन की फेरी भी अपने घर करवाई थी। अब देखना यह है कि यह मंत्री भी कब बनेंगे या आस पूरी नहीं होगी। इनके बारे में एक बात मशहूर हुई पड़ी है कि ये धीरे-धीरे अपने राह पर चल पड़े हैं और लतीफपुरा इनके रास्ते में नहीं आता। इसलिए वे वहां से गुजरते ही नहीं और न ही लतीफपुरा के बेघरों के लिए कोई बयान जारी करते हैं। वीकैंड रिपोर्ट वैसे ये नेता जी भजन गाने में मशहूर हैं और उसी के रास्ते लोगों का दिल जीत लेते हैं।
यह भी पढ़ें : New Budget for National Security : भारतीय सेना होगी और भी पावरफुल, 84 हजार करोड़ रुपए के रक्षा साैदों को मोदी सरकार की हां
Jalandhar MLA Dreaming : हां ये जरूर है कि चंडीगढ़ जाकर प्रेस कांफ्रेंस कर आए थे लेकिन लोकल होकर लतीफपुरा तक नहीं जा पाए। दरअसल मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी वीकैंड रिपोर्ट पार्टी जिस वीआईपी कल्चर और परिवारवाद के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठी है उसी की बानगी जालंधर में मान की बहन और जीजा के दौरे के दौरान दिखी। जहां वीआईपी कल्चर हर पग पर नजर आ रहा था वहीं सीएम के पारिवारिक सदस्यों का वीकैंड रिपोर्ट लतीफपुरा में न जाकर बेघरों का दर्द न सुना जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। वीकैंड रिपोर्ट एक और बात पता चली है कि इस नेता जी की अपने एक ऱिश्तेदार से भी काफी बिगड़ गई थी और अब जाकर मामला सुलझा है। तब मामला एक स्कूल में हुए चोरी के सामान का और उस सामान के आंकड़े को कम करना था
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------