
धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Pradosh Vrat 2022 : साल 2022 का आखिरी प्रदोष व्रत कल यानी 21 दिसंबर दिन बुधवार को है। प्रदोष व्रत भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया गया है। इस दिन व्रत रखकर शिव जी और माता पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का जीवन सुख-समृद्धि से भर देते हैं। जो भी जातक पूरी श्रद्धा से इस दिन व्रत रखता है उसके सभी कष्टों का नाश होता है। चलिए जानते हैं प्रदोष व्रत के दिन क्या नहीं करना चाहिए-
Pradosh Vrat 2022 : प्रदोष व्रत पर न करें गलतियां
हल्दी न चढ़ाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग को पुरुषत्व से जोड़कर देखा जाता है। शिव पूजा में हल्दी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसे में प्रदोष व्रत के दिन आप शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, गंगाजल, दूध, चंदन, भस्म चढ़ा सकते हैं।
महिलाएं शिवलिंग को न करें स्पर्श
शिव शंकर ऐसे देवता हैं जिन्हें देवों के साथ असुर, दानव, राक्षस, पिशाच, गंधर्व, यक्ष आदि सभी पूजते हैं। लेकिन शिवलिंग को स्पर्श केवल पुरुष को ही करना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन महिलाओं द्वारा शिवलिंग को छूने से माता पार्वती नाराज हो सकती हैं, इसलिए महिलाओं को इस दिन शिवलिंग को स्पर्श नहीं करना चाहिए।
शिव पूजा में इन चीजों को न चढ़ाएं
प्रदोष व्रत के दिन शिव जी को केतकी के फूल, तुलसी की पत्तियां, नारियल का पानी, शंख का जल, कुमकुम या सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए। कहा जाता है कि इन चीजों को चढ़ाने से भोलेनाथ नाराज हो सकते हैं।
न करें इन चीजों का सेवन
प्रदोष व्रत रखने वाले व्यक्ति को कुछ खास चीजें खाने से भी बचना चाहिए। इस दिन यदि कोई जातक व्रत नहीं रखता है तो उसे लहसुन, प्याज, मांस या शराब जैसे तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











