बर्लिन (वीकैंड रिपोर्ट) : Aquarium Burst in Hotel : जर्मनी की राजधानी बर्लिन के रैडिसन ब्लू होटल का एक मशहूर एक्वेरियम टूट गया। एक्वेरियम इतना बड़ा था कि इसके टूटने के बाद पूरे होटल और सड़क पर लाखों लीटर पानी की बाढ़ आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही एमेर्जेंसी सर्विसेज के 100 लोगों की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : Murder in Jaipur : जयपुर में दिल्ली श्रद्धा मर्डर जैसा हत्याकांड, इंजीनियर ने ताई का फोड़ा सिर, किए 8 टुकड़े
रिपोर्ट के मुताबिक बर्लिन के मिट्टे जिले में एक्वाडोम नाम का यह एक्वेरियम फटने से 264,172 गैलन पानी चारों और फैल गया। अधिकारियों ने बताया कि इस एक्वेरियम में 1500 मछलियां थी जो होटल की लॉबी में फैल गई।
Aquarium Burst in Hotel : एक्वाडोम एक्वेरियम की ऊंचाई 15.85 मीटर थी। इसे दुनिया के सबसे बड़े बेलनाकार मछलीघर के तौर पर जाना जाता था। एक्वेरियम के टूटने से गिरे कांच से दो लोग घायल भी हुए हैं। बर्लिन पुलिस ने कहा कि यह बहुत बड़ा नुकसान है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद ज्यादातर लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------