धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और असाधारण और बुद्धि के स्वामी थे। अपनी कूटनीतज्ञता और बुद्धि कौशल की बदौलत समूचे नंदवंश का नाश कर आचार्य चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को सम्राट बनाया था। मौर्य साम्राज्य की स्थापना में इनका परम योगदान माना जाता है। आचार्य ने अनेकों रचनाएं कीं। उन रचनाओं में से अर्थशास्त्र और नीतिशास्त्र आज भी काफी प्रसिद्ध हैं। आचार्य के नीतिशास्त्र को लोग ‘चाणक्य नीति’ के नाम से जानते हैं। आचार्य चाणक्य द्वारा कही गई बातें, आज के समय में भी प्रासंगिक हैं और काफी हद तक सटीक साबित होती हैं। आचार्य की इन बातों से सीख लेकर व्यक्ति तमाम मुश्किलों से आसानी से निपट सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं आचार्य चाणक्य की वो बातें-
यह भी पढ़ें : Chanakya Niti for Life : दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, जरूरत पड़ने पर भी ना लें इनकी मदद
Chanakya Niti : इन बातों को रखें याद
- कभी भी मूर्खों से बहस न करें क्योंकि ऐसा करने से हम अपना ही समय नष्ट करते हैं।
- ईश्वर आपकी अनुभूति है और आत्मा एक मंदिर, इसीलिए ध्यान रखें ईश्वर मूर्तियों में नहीं आपके मन में बसता है।
- ऋण, शत्रु और रोग कभी छोटे नहीं होते, इसलिए इनका निवारण शीघ्र अति शीघ्र कर लेना चाहिए।
- भाग्य आपका साथ तभी देगा जब आप मुश्किल समय में भी अपने लक्ष्य पर अडिग रहें।
- यदि आप किसी व्यक्ति के समक्ष अपनी बात रख रहें हैं और वह आपसे बात करते समय इधर उधर देख रहा है तो वह व्यक्ति भरोसे लायक नहीं है।
- मनुष्य को हमेशा दूसरों की गलतियों से सबक लेना चाहिए, यदि अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने का प्रयास करेंगे तो इसके लिए आयु कम पड़ जाएगी।
- हमेशा भाग्य के भरोसे चलते रहना ठीक नहीं है। ऐसे लोगों को बर्बाद होने में वक्त नहीं लगता है।
- कोई भी व्यक्ति अपने पद से ऊंचा नहीं होता बल्कि अपने गुणों के कारण ऊंचा होता है।
- जहां आपकी इज्जत न हो, जहां मनुष्य अपनी जीविका न चला सके, जहां आपका कोई दोस्त न हो और जहां ज्ञान की बातें न हो उस स्थान पर कभी नहीं रहना चाहिए।
- जिस तरह एक सुगंधित वृक्ष सारा जंगल महका देता है, उसी तरह गुणवान पुत्र से सारे कुल का नाम रोशन हो जाता है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------