मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन से जुड़ी बड़ी समस्याओं को दूर करने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है या फिर विरोधी खुद आपसे समझौते के लिए पहल कर सकते हैं। इस दौरान करिअर-कारोबार के संबंध में की गई यात्राएं मनचाही सफलता दिलाने वाली होगी। आपकी समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। प्रभावी लोगों से जान-पहचान होगी,जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन के क्रय-विकय से लाभ होगा।
उपाय: प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला फल देने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में जहां किसी प्रिय व्यक्ति के साथ पैदा हुई गलतफहमी दूर होगी तो वहीं मौसमी बीमारी के चलते शारीरिक एवं मानसिक कष्ट हो सकता है। खराब सेहत के चलते आपके सोचे हुए कार्य लंबित हो सकते हैं,जिसे लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। इस दौरान कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी मुश्किलें आएंगीं। युवाओं का मन पढ़ाई से उचट सकता है। समय पर सभी काम पूरे होने पर आपके भीतर आत्मविश्वास,जोश एवं पराक्रम में वृद्धि होगी।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों को इस सप्ताह बेहद सधे हुए कदम से आगे बढ़ने की आवश्यकता है,अन्यथा आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सचेत रहें और छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें। सप्ताह की शुरुआत में चोट-चपेट लगने की आशंका है,ऐसे में वाहन धीरे चलाएं और जल्दबाजी में कार्य करने से बचें। इस दौरान खान-पान लापरवाही या अनियमित दिनचर्या के चलते कोई पुराना रोग उभर सकता है। इस दौरान आपको मौसमी बीमारी से भी खूब सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों के चलते जरा ज्यादा ही भागदौड़ करना पड़ सकता है।
Weekly Horoscope 2 October to 7 October 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह कामकाज में कुछ एक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सोचे हुए काम समय पर न पूरे होने पर आपके स्वभाव में थोड़ी चिड़चिड़ाहट देखने को मिलेगी। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे के लिए दूर का नुकसान करने से बचना होगा। किसी भी सूरत में कानून का उल्लंघन करने से बचें,अन्यथा आर्थिक नुकसान के साथ अपमान भी झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा बेहतर रहने वाला है। जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं,उन्हें इस दौरान धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों का इस सप्ताह अधिकांश समय स्वजनों के साथ संबंधों को रिवाइव करते हुए बीतेगा। सप्ताह की शुरआत में तीज-त्योहार या किसी मांगलिक कार्यक्रम पर प्रिय व्यक्तियों से मुलाकात होगी। अचानक से इष्टमित्रों के साथ पास या लंबी दूरी की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। जो लोग विदेश से संबंधित चीजों का कारोबार करते हैं,उन्हें सप्ताह की शुरुआत में धन लाभ हो सकता है। भूमि-भवन से जुड़े काम करने वाले लोगों के लिए भी यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े मसले सुलझेंगे। बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने वाणी और व्यवहार पर काबू पाने जरूरत रहेगी,अन्यथा घर-परिवार के सादस्या के साथ तकरार हो सकती है। आपके द्वारा कहे गए कटु वचन के कारण आपका कोई प्रिय व्यक्ति आपका साथ छोड़कर भी जा सकता है। इसी प्रकार करिअर-कारोबार में भी मनचाही सफलता दिलाने में आपकी वाणी और व्यवहार का बहुत बड़ा रोल रहेगा। ऐसे में लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल न दें और सभी को मिलाजुला कर चलें। सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों पर किसी महत्वपूर्ण कार्य का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातक इस सप्ताह जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने को लेकर असमंजस की स्थिति में रहेंगे। आपके लिए इस सप्ताह सही और गलत के बीच चुनाव करना बेहद मुश्किल भरा रहने वाला है। ऐसी स्थिति में आप किसी विश्वासपात्र की सलाह लें या फिर चीजों को कुछ समय के लिए टाल दें। सप्ताह की शुरुआत में आपके कंधों पर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ सकती है,लेकिन उसे निभाने के लिए समय का प्रबंधन न कर पाने के चलते आप काफी परेशान रहेंगे क्योंकि इसी दौरान आपके सिर पर घरेलू समस्याएं भी हावी रहेंगी। युवाओं का मन पढ़ाई से भटक सकता है।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के लिए यह सप्ताह कभी घी घना और कभी सूखा चना जैसी स्थिति वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में सही समय पर अपनों का साथ न मिल पाने पर खुद को अकेला महसूस करेंगे। इस कारण आपके स्वभाव में उग्रता एवं झुंझलाहट देखने को मिल सकती है। आप अपने भीतर आत्मविश्वास और उत्साह की कमी महसूस करेंगे। ऐसे समय में आपको हारिए न हिम्मत,बिसारिए न राम मंत्र याद रखना चाहिए और सामने आई समस्याओं का एक-एक करके समाधान निकालना चाहिए। सप्ताह के मध्य का समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा।
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यह सप्ताह राशि वालों के लिए मिश्रित फल प्रदान करने वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी लेकिन सोचे हुए काम को पूरा करने वाली और लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े मामलों के कारण आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में कुछ एक बाधाएं आ सकती हैं। यदि आप रोजी-रोजगार या फिर अपने तबादले की राह ताक रहे हैं तो आपको इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए कुछ राहत भरा रहने वाला है।
Weekly Horoscope 2 October to 7 October 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है। यदि आप बीते कुछ समय से अपनी घर अथवा कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे तो इस सप्ताह उनका समाधान निकल आएगा। सत्ता से जुड़ा अटका हुआ काम किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरा हो जाएगा। नौकरीपेशा लोगों के काम समय से पूरे होंगे,जिससे उनके भीतर एक अलग ही उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। लोग आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। सप्ताह के मध्य में कारोबार या फिर आफिस के काम से आपको लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
Grow ur Business, Contact for Advertising with us “Daily News Report (Weekend Report) : Contact +91 9417313252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------