बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Banks Hike MCLR : सितंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है देश के दो बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहली तारीख को ही जोरदार झटका दिया है. पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने MCLR में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इसके बाद सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे और ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा.
कर्ज की दरों में 0.5% की बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद से तमाम बैंकों ने एक नहीं बल्कि कई-कई बार कर्ज दरों में बढ़ोतरी की है. अब बात करते हैं पंजाब नेशनल बैंक की, तो बता दें PNB ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स यानी एमसीएलआर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके बाद अधिकांश कंज्यूमर लोन महंगे हो गए हैं. नई दरें 1 सितंबर 2022 गुरुवार से लागू हो गई हैं. इस बढ़त के बाद एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 7.7 फीसदी हो गया है.
यह भी पढ़ें : GST Collection Of August : अगस्त में इतने करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन
Banks Hike MCLR : पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर में जो 0.05 फीसदी की वृद्धि की है, उसके बाद एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर अब 7.65 फीसदी से बढ़कर 7.70 फीसदी हो गई है. गौरतलब है कि ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी अवधि के MCLR से जुड़े होते हैं. इसके अलावा तीन साल की अवधि के लिए यह दर 8 फीसदी हो गई है. एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि के लोन पर एमसीएलआर अब 7.10 से 7.40 फीसदी के बीच होगी. जबकि, इस वृद्धि के बाद एक दिन की अवधि पर एमसीएलआर 7 फीसदी से बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है.
आईसीआईसीआई ने इतना बढ़ाया बोझ
PNB के अलावा ICICI Bank ने भी सभी टेन्योर के लिए अपनी एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इस बैंक की नई दरें भी आज 1 सितंबर, 2022 से लागू हो गई हैं. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक महीने की एमसीएलआर दर 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दी गई है.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------