
कांग्रेस ने चुनावी लाभ के लिए हिन्दू-सिखों को आंतकवादी दर्शाने का प्रयास किया जालंधर (वीकैंड ब्यूरो) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एवं राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खासमखास सैम पित्रोदा द्वारा सिख दंगो को लेकर की गई बयानबाज़ी के बारे में पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा दिल्ली मे सिख एवं पंजाब मे बेकसूर हिन्दू कत्लेआम कांग्रेस की राजनीति की देन है क्योंकि यह सब कत्लोगारत कांग्रेस के नेताओ एवं गुंडो ने किया करवाया था। सरीन ने कहा कांग्रेस ने चुनावी लाभ के लिए कभी साध्वी प्रज्ञा जैसे बेगुनाह हिन्दू प्रचारको को झूठे मामलो मे फसा हिन्दू आंतकवाद और अपने तथाकथित गुंडे नेताओ के सहारे पंजाब के युवाओं को गुमराह कर साजिशन सिखों को आंतकवादी दर्शाने का प्रयास किया इस तरह के सभी समाजविरोधी राष्ट्रवोरोधी गतिविधियों की सूत्रधार कांग्रेस व गांधी परिवार है। सरीन ने कहा देश की जनता पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 32 साल तक बचाने का प्रयास करने, हिन्दुओ को भगवा आंतकवाद बोलने एव पंजाब मे खुड्डा टांडा कांड जैसे कांडो मे मरे सैंकड़ो बेकसूर हिन्दूओ व पंजाब कांग्रेस के राज मे फेक एनकाउंटर करने को लेकर माफ नही करेंगे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










