चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- AAP Introduce Fisrt Budget : पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार आज पहला बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने 2022-23 के लिए बजट अनुमान पेश करते हुए कहा कि एक लाख 55 हजार 860 करोड़ के बजट खर्चे का अनुमान रखा। यह साल 2021-22 से 14% ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इसमें 66 हजार 440 करोड़ परमानेंट खर्चा है। जिसमें वेतन, कर्जा और पेंशन आदि शामिल है। यह पिछले वित्तीय वर्ष से 11.10% ज्यादा है। जिसके लिए उन्होंने विरासत में मिले कर्जे, 6वें पे कमीशन लागू करने और कर्जे की अदायगी को बताया। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में घोषणा की कि 1 जुलाई से मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा। चीमा ने कहा कि पेपरलेस बजट से वार्षिक 21 लाख रुपये की बचत होगी।
यह भी पढ़ें : Beat The Heat – वीकैंड रिपोर्ट के बीट द हीट कार्यक्रम में लोगों ने की फुल मस्ती, लोगों ने परिवार, फ्रेंड्स के साथ पानी में बिताया फन टाइम
वित्त मंत्री ने 1 जुलाई से हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली देने और 36000 ठेके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने का भी ऐलान किया है। वित्तमंत्री हरपाल चीमा का बजट भाषण जारी है। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार का अनुमान है कि चालू वित्तीय वर्ष में पंजाब में गाड़ियों की खरीद फरोख्त बढ़ेगी। अनुमान है कि इस वर्ष सरकार को गाड़ियों की खरीद फरोख्त से 2575 करोड़ रुपये का टैक्स आएगा। बीते वित्तीय वर्ष में 2155.11 करोड़ आया। राज्य में 52 लाख पौधे पंजाब में लगाए जाएंगे।
AAP Introduce Fisrt Budget
-पंजाब में औद्योगिक विकास के लिए 3163 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। पिछली सरकार के मुकाबले 48% ज्यादा है।
-राज्य में व्यापारिक कमीशन का गठन होगा। जिसके मेंबर व्यापारी और कारोबारी होंगे।
-किसानों को धान की सीधी बिजाई के लिए उत्साहित करने के मकसद से 450 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
-किसानों को मुफ्त बिजली सब्सिडी जारी रहेगी। इस मसकद के लिए 6947 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
-खेतीबाड़ी सेक्टर के लिए 2022-23 के लिए 11560 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
-सेहत के लिए 4731 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। जो पिछले साल के मुकाबले 24% ज्यादा है।
-इस साल 117 मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे। इसके लिए 77 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। 15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लीनिक काम करना शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें : CM Bhagwant Maan Announcement – विधानसभा में CM भगवंत मान ने की घोषणा, अध्यापकों से सिर्फ टीचिंग का काम लिया जाएगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------