Weekly Horoscope 29 May to 4 June 2022
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत कामकाज में कुछेक अड़चन लिए और परिवार में अनबन के साथ हो सकती है। इस दौरान आपको किसी बात को तूल देने से बचना चाहिए और कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी। यह समय कामकाजी महिलाओं के लिए थोड़ा ज्यादा चुनौती भरा रह सकता है। उन्हें घर और आफिस के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। छात्रों का मन उचट सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले सप्ताह का उत्तरार्ध बेहतर साबित होगा। इष्ट-मित्र और शुभचिंतक की मदद से अटके कार्य पूरे होंगे। यह समय नौकरीपेशा लोगों के लिए अनुकूल साबित होगा।
उपाय : प्रतिदिन ‘ॐ अं अंगारकाय नमः’ का जप करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने तन और मन दोनों पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको सेहत संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। इस दौरान आप मौसमी और पुरानी बीमारी को लेकर बेहद सतर्क रहें। यदि भूमि-भवन संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो उसे बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के बाहर ही निबटा लेना बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों का अनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है। स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में अपनी वाणी और व्यवहार पर विशेष रूप से ध्यान दें और किसी के बहकावे में आकर कोई भी गलत कदम उठाने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु आराधना करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध दोनों पर ध्यान देने की जरूरत है। सप्ताह की शुरुआत में आप पर कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों का जरा ज्यादा ही बोझ रहेगा। व्यवसाय के सिलसिले में लंबी की दूरी यात्रा भी संभव है। यात्रा के दौरान अपने सामान की विशेष सुरक्षा करें। इस दौरान मकान या सामान आदि की मरम्मत में जेब से ज्यादा धन खर्च होने पर मन खिन्न रहेगा। सत्ता-सरकार से संबंधित अटका काम आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकता है। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध में इष्ट-मित्रों अथवा किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप इसे पूरा करने में कामयाब हो सकते हैं।
उपाय : प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यदि सेहत का पक्ष छोड़ दिया जाए तो कुल मिलाकर यह सप्ताह सुख, समृद्धि और सफलता लिए है। इस सप्ताह आपको अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने के तमाम अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उन्हें इस सप्ताह के अंत तक मनचाहा अवसर प्राप्त हो सकता है। यदि आप अपने कारोबार में विस्तार करने की सोच रहे थे तो आपकी यह योजना फलीभूत होती नजर आएगी। किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से संबंधित योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह सप्ताह मार्केटिंग और कमीशन पर काम करने वालों के लिए शुभ साबित होगा।
उपाय: प्रतिदिन ‘ॐ नम: शिवाय‘ मंत्र का जप करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस सप्ताह सिंह राशि की किस्मत सूर्य की तरह चमकती हुई नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको अपने काम के लिए सीनियर से प्रशंसा प्राप्त होगी। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें मनचाहा पद या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। नेतृत्व के गुणों का विकास होगा। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के कारण आपका उत्साह एवं पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे। कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। वाहन सुख भी संभव है। घर में मांगलिक कार्य होंगे। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक गतिविधियों में बीतेगा।
उपाय: प्रतिदन’ॐ घृणिः सूर्याय नमः‘ मंत्र का जप करें।
Weekly Horoscope 29 May to 4 June 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने सेहत और कामकाज दोनों को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। आप नौकरीपेशा व्यक्ति हों या फिर आपका अपना खुद का व्यवसाय हो, किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें अन्यथा आपको धन और मान-सम्मान दोनों की दृष्टि से लंबी चोट लग सकती हैं। कारोबार में लेन-देन करते समय खूब सावधान रहें और किसी भी कागज को भली-भंति पढ़ने के बाद सोच-समझकर ही साइन करें। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को सोच-समझकर सही दिशा में अपने काम को आगे ले जाना होगा, अन्यथा फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। इस सप्ताह आपको किसी के बहकावे में आने से बचना होगा।
उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख और सौभाग्य लिए है। इस सप्ताह आपके लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। जिन लोगों को लंबे समय से मनचाहा प्रमोशन या मनचाही जगह पर ट्रांस्फर का इंतजार था, उनकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपको सत्ता और सरकार से सहयोग की प्राप्ति होगी। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध और ज्यादा शुभता और सफलता लिए रहने वाला है।
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की बहुत जरूरत रहेगी। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी। ऐसे में किसी के साथ भी बातचीत करते समय क्रोध या आवेश में आकर गलत भाषा या व्यवहार करने की बिल्कुल भूल न करें। इस सप्ताह विवादित मुद्दों से खुद को दूर रखना ही आपके लिए उचित रहेगा। घर-परिवार हो या कार्यक्षेत्र आपको विवाद से बचने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ी चुनौती मिल सकती है। कारोबारियों को पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी ऐसे कार्य को करने से बचना होगा जिसमें किसी भी प्रकार का जोखिम, अपमान या फिर नुकसान की आशंका हो। इस सप्ताह आपको क्रोध या आवेश में आकर किसी से उलझने या कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना होगा, अन्यथा आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए अनचाही जगह पर ट्रांसफर या अनचाही जिम्मेदारी मिलने आदि के योग बन रहे हैं। पदोन्नति, वेतन वृद्धि आदि मामलों में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने से आपका मन खिन्न रहेगा। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। इस सप्ताह आपको अपने कामकाज के साथ पारिवारिक रिश्तों पर भी खूब ध्यान देने की जरूरत रहेगी।
उपाय : प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
Weekly Horoscope 29 May to 4 June 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में किसी शुभ सूचना से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान आपको अटके हुए कार्य पूरे होते हुए नजर आएंगे। परिवार के सदस्यों के बीच परस्पर सहयोग में वृद्धि होगी, जिससे समस्याओं को सुलझाने में सहयोग मिलेगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद कोर्ट-कचहरी के बाहर निबट जाने पर आप राहत की सांस लेंगे। नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह समय अनुकूल और शुभ फल प्रदान करने वाला बना हुआ है। इस दौरान आपको मनचाही जगह पर तबादला अथवा मनचाहा ट्रांस्फर मिल सकता है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-