नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Strange Customer of Restaurant : उत्तरी इंग्लैंड के टीसाइड इलाके में दो लोगों ने रेस्टोरेंट को चूना लगा दिया. उन्होंने रेस्टोरेंट में पेट भरकर खाना खाया, लेकिन वहां से बिना खाने का बिल दिए रफूचक्कर हो गए. अब मिशेलिन स्टार रेस्टोरेंट के मालिक ने दोनों को ऑनलाइन जमकर लताड़ लगाई है. उत्तरी इंग्लैंड के एक छोटे से कस्बे यार्म में दो आदमी 150 पाउंड (14577 रुपए) का खाने के बिल चुकता किए बिना वहां से चलते बने. कपल के वहां से जाने के बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने फेसबुक के माध्यम से दोनों से पैसे चुकाने की गुजारिश की है.
यह भी पढ़ें : Sun Will Not Rise – इस जगह पर 6 महीने रहेगा अंधेरा, नहीं निकलेगा सूरज, जानें वजह?
रेस्टोरेंट ने दोनों को एक दिन की मोहलत दी है, जिसके बाद रेस्टोरेंट ने पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है. फेसबुक पर यह जैसे ही शेयर हुआ इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. पोस्ट करने के 12 घंटे के भीतर ही इस पर 290 शेयर और ढेरों रिेएक्शन भी मिले हैं. यार्म में स्थित Muse रेस्टोरेंट ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘वे दो लोग जो 19 मई को 8 बजकर 25 मिनट पर अपना 150 पाउंड का बिल बिना पे किए चले गए हैं, वह हमसे संपर्क करें.
Strange Customer of Restaurant : हम सिर्फ बिल पेमेंट चाहते हैं, और इस बात को यहीं खत्म करना चाहते हैं. इसके बाद रेस्टोरेंट की तरफ से बिल पेमेंट के लिए एक नंबर भी जारी किया गया. जिसके बाद रेस्टोरेंट ने कुछ समय की मोहलत दी और कहा कि बिल नहीं चुकाए जाने पर वे पुलिस से भी संपर्क करेंगे. एक यूजर ने इस पूरे वाकये को चौंका देने वाला करार दिया. वहीं दूसरे यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों आदमी बिल चुका देंगे, साथ ही उस यूजर ने यह भी लिखा कि लोगों के लिए व्यापार करना काफी मुश्किल होता है.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------