Today Horoscope for 10 May 2022
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज का दिन आपको प्रत्येक मामले में सावधानी बरतने के लिए होगा। यदि आपने किसी मामले में आलस्य दिखाया तो आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में कमजोर विषयों को पकड़कर मेहनत करनी होगी तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई पदभार सौंपा जा सकता है।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। सायंकाल के समय आपको अपने किसी परिजन से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है,लेकिन आपको प्रोफेशनल मामले में सावधानी बरतनी होगी नहीं तो वह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी कभी-कभी बड़ों की बात मानना बेहतर होता है।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज आपके अन्दर सुबह से ही जोश भरा रहेगा। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए भी कुछ रुपए का इंतजाम कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग किसी के नई तकनीक को आजमाएंगे,जिससे आपको लाभ हो सकता है।विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए चारों ओर से खुशखबरी लेकर आएगा,क्योंकि संतान को कहीं विदेश से कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। यदि व्यवसाय में भी जोखिम उठाना पड़े,तो दिल खोलकर उठा सकते है,क्योंकि वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ दे सकता है। यदि घर परिवार में आपके कुछ विरोधी हैं,तो वह अभी सतर्क रहेंगे कार्यों को सावधान होकर करना होगा।