शाहकोट (सोनू मित्तल ) World Oral Health Day : मुंह और दांतों की बीमारियों की रोकथाम के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सीएचसी शाहकोट में मंगलवार को विश्व ओरल हैल्थ दिवस मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मरीजों के दांतों की जांच की गई और दांतों की देखभाल के सही तरीके बताए गए। इस अवसर पर सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अमरदीप सिंह दुग्गल ने कहा कि मुंह या दांतों की बीमारियों से बचने के लिए हमें अपने मुंह का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : Free Eye Camps – बाबा कृष्णा नंद की याद में लगाए गए आंखों के मुफ्त कैंप में 400 मरीजों की की गई जांच
लोगों को साल में कम से कम दो बार दंत चिकित्सक के पास जाना चाहिए और महीने में एक बार अपने मुंह की अच्छी तरह जांच करानी चाहिए। रोजाना सुबह और रात को सोने से पहले अपने दांतों को ब्रश करना चाहिए। दांतों की सफाई के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले ब्रश का उपयोग होना चाहिए और क्षतिग्रस्त ब्रशों को बदल दिया जाना चाहिए। यदि हो सके तो किकर या नीम की दातुन का प्रयोग करना चाहिए। दंत चिकित्सक मनप्रीत सिंह ने कहा कि कम से कम तीन मिनट तक ब्रश करना चाहिए।
World Oral Health Day : शीशे के सामने खड़े होकर मुंह खोलकर अंदर देखना चाहिए। दांतों की सड़न, दांतों का पीला पड़ना या मसूढ़ों में सूजन दांत खराब होने के लक्षण हैं। इसी तरह, मुंह में छाले जो ठीक नहीं होते हैं, सफेद घाव या गांठ, भोजन निगलने में कठिनाई या आवाज में बदलाव, कैंसर के लक्षण हो सकते हैं, जो एक घातक बीमारी है। इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए और अपने दांतों और मुंह का ख्याल रखना चाहिए।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------