जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Helpline Number for Vaccination : जालंधर जिले ने 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण और बूस्टर डोज में पंजाब में अग्रणी स्थान लेते हुए चल रहे टीकाकरण अभियान में एक और मील का पत्थर हासिल किया है। DC घनशाम थोरी ने वर्चुअल समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए कहा कि अब तक 2 वर्गों के तहत कुल 1,18,739 डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 15 से 18 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए 63,679 डोज और 55,060 बूस्टर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Khali Joins BJP Party – WWE के रेसलर खली ने ज्वाइन की BJP पार्टी, PM मोदी की तारीफ़ में कही ये बात
DC ने कहा कि यह लक्ष्य स्वास्थ्य कर्मियों के संयुक्त प्रयासों से हासिल किया गया है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों, चुनाव कर्मचारियों, प्रशिक्षण केंद्रों में बड़ी संख्या में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप उन स्थानों पर भी लगाए गए जहां केंद्रीय बल ठहरा हुआ है जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को बूस्टर डोज अधीन कवरेज किया जा सके।
Helpline Number for Vaccination : DC ने आगे कहा कि अब तक जिले में इस अभियान के तहत 31,60,858 लाभपात्रियों को शामिल किया गया है जिसमें 15 से 18 आयु वर्ग और बूस्टर खुराक दोनों सहित सभी वर्गों में पहली डोज का 92.5% कवरेज शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रतिदिन लगभग 257 कैंप लगाए जा रहे हैं जबकि शनिवार और रविवार को 350 से अधिक कैंप लगाए जा रहे हैं। DC ने कहा कि जालंधर प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण का मैसेज प्राप्त न होने, टीकाकरण सर्टीफिकेट तथा डाटा एंट्री जा किसी भी त्रुटि संबंधी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर 0181-2224417 जारी किया है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------