फरीदकोट (विपन मितल) : Christmas Celebrate in School : सिल्वर ऑक्स स्कूल सेवेवाला-जैतो में क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस दुनिया भर में यीशु मसीह के जन्मदिन और बुराई से मानवता के उद्धार के रूप में मनाया जाता है। मानव जाति के बीच प्रेम और शांति का प्रसार क्त्रिसमस का सर्वोच्च संदेश है। यह त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। क्रिसमस की भावना बनाए रखने के लिए सभी छात्रों व शिक्षकों को एक ड्रेस कोड दिया गया जो लाल और सफेद था जिसे आमतौर पर क्रिसमस का रंग माना जाता है।
यह भी पढ़ें : Ban on Celebrations – क्रिसमस-न्यू ईयर पर अलर्ट, इन राज्यों में भीड़ जुटाने पर लगाई गई है रोक
पूरे स्कूल परिसर को क्रिसमस की सजावट से सजाया गया जिसमें क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज और लाल रंग के कपड़े पहने शिक्षकों और विद्यार्थियों ने क्रिसमस की खुशी में चार चांद लगा दिए। इस उत्सव पर बच्चों को चार साहिबजादों की फिल्म भी दिखाई गई जो बच्चों में अपने धर्म और देश के प्रति बलिदान की भावना से प्रेरित थी। क्रिसमस उत्सव पर बहुत सारी प्रतियोगिताएं की गईं जिसमें नर्सरी, यूकेजी के बच्चों ने क्त्रिसमस ट्री को सुंदर और आकर्षक ढंग से सजाया।
Christmas Celebrate in School : पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर क्त्रिसमस ट्री बनाया जो कि सभी का मन मोह रहा था। तथा छठी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों का इंटर हाउस कैरल गायन प्रतियोगिता थी। तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने सेंटा क्लॉज की पोशाक में सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इंटर हाउस कैरल गायन प्रतियोगिता में भगत हाउस विजेता रहा। आजाद हाउस को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या धरमिदर कौर ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------