जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Bhagwan Birsa Munda Jyanti : आज बनवासी कल्याण आश्रम की जालंधर इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रधान सुरेश गुप्ता की अध्यक्षता मे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष मे छोटी बारादरी पार्ट वन, ( नजदीक पार्क नम्बर 3 ) पर एकत्र होकर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर भगवान को पुष्पअर्पित किए।इस अवसर पर जानकारी देते प्रधान सुरेश गुप्ता ने बताया भारत की सरकार ने 15 नवंबर को जनजातिय गौरव दिवस केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें : Spraying of Fogging & Spray – डेंगू व मलेरिया के सीजन को देखते हुए फागिंग व स्प्रे का करवाया छिड़काव
इसके नमित केंद्र सरकार द्वारा हर इलाक़े मे पूरा एक सप्ताह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को समर्पित कार्यक्रम किए जा रहे है।गुप्ता ने भगवान बिरसा मुंडा के बारे जानकारी देते हुए बताया कि जनजाति क्षेत्र मे सबसे पहले ग़ुलाम भारत पर हुकूमत करने वाले अंग्रेजो की महारानी के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर अंग्रेजो को धक्केशाही करने से रोका था।इतना ही नही धर्म परिवर्तन के खिलाफ सबसे पहले भगवान बिरसा ने विरोध जता अंग्रेजो द्वारा चलाए जा रहे धर्म परिवर्तन के कार्यक्रमों एवं शिवरो पर रोक लगवाई थी।
Bhagwan Birsa Munda Jyanti : जिसके बाद कई बार अंग्रेजो ने भगवान व उनके पहरावे पर लेकर हमले किए।जिसके बाद भारी संख्या मे लोगों ने एकजुट होकर अंग्रेजो के खिलाफ जनआंदोलन किए।इस मौके पर मनजीत सिंह,जतिंदर गुप्ता,रमेश सहगल,स्वराज सहगल,अशोक मित्तल,ओंकार शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजोद थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------