जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fraud Case Against Restaurant Owner : शहर के मशहूर Head Quarter Restaurant के मालिक व उसकी पत्नी के खिलाफ Fraud का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि दंपत्ति द्वारा रेस्तरां की अलग-अलग फर्म में लाखों रूपए के गैस सिलेंडर तो मंगवाए लेकिन उनकी पेमैंट नहीं की। ये मामला जब पुलिस में पहुंचा तो लगभग 1 साल पहले दंपत्ति द्वारा Gas Agency मालिकों को 8.50 लाख रूपए के चैक दिए, जब चैक बैंक लगाए गए तो पास नहीं हुए। Commissionerate Police द्वारा लंबी जांच के पश्चात आरोपी अमरप्रीत सिद्धू और उसकी पत्नी रीतू सिद्धू के खिलाफ Fraud का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : PIB Fact Check – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मिल रही नौकरी, लैपटॉप और मोबाइल, जानिए सच्चाई
कमिश्नरेट पुलिस को दी शिकायत में प्रेम HP Gas Agency के मालिक गौरव कटारिया ने शिकायत में कहा कि उनके द्वारा Head Quarter Restaurant के मालिक अमरप्रीत सिद्धू और रीतू सिद्धू द्वारा 3 अलग अलग फर्म Head Quarter Restaurant, Mahir Catering Services तथा M/s Hospitality Concept Services के नाम से अलग-अलग फर्म हैं। गौरव कटारिया के मुताबिक इन तीनों फर्म में उनके द्वारा समय समय पर 8 लाख 64, 565 रूपए के Gas Cylinder Supply किए गए, लेकिन उक्त लोगों द्वारा गैस सिलैंडर की पेमैंट नहीं दी गई।
Fraud Case Against Restaurant Owner : 1 साल पहले उन्होने पुलिस में शिकायत दी तो सिद्धू दंपत्ति द्वारा उन्हें 8.5 लाख रूपए के 2 चैक देकर समझौता कर लिया, लेकिन बाद में चैक जब बैंक में लगाए गए तो Check Bounce हो गए। गौरव कटारिया ने शिकायत में कहा कि अमरप्रीत सिद्धू और रीतू सिद्धू वासी वाई-302, जालंधर हाईटस द्वारा उनके साथ Fraud किया गया है। इस मामले की जांच ADCP Investigation द्वारा की गई। जांच के पश्चात Head Quarter Restaurant के मालिक अमरप्रीत सिद्धू और रीतू सिद्धू के खिलाफ धारा 406, 420, 120 बी IPC के अधीन केस दर्ज किया गया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------