जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar Political News : Aam Aadmi Party जालंधर इकाई की तरफ से आज महिला विंग की मीटिंग राजविंदर कौर पंजाब प्रधान महिला विंग और जिला प्रधान सीमा वडाला की अध्यक्षता में देश भगत यादगार हाल में की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब के विधानसभा चुनावों में महिलाओं की मुख्य भूमिका होगी और महिलाओं का रुझान देखने को मिल रहा है साथ ही उनकी तरफ से भरपूर समर्थन दिया जा रहा है की इस बार पंजाब में Aam Aadmi Party की सरकार बनेगी।
राजविंदर कौर और सीमा वडाला ने कहा कि सूबे की CM Amarinder Singh सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है तथा कांग्रेस की कैप्टन सरकार और कांग्रेस प्रधान Navjot Singh Sidhu ने लोगों से झूठे वादे किए और झूठे लारे लगा कर लोगों को गुमराह किया। अगर 2017 में किए गए वादे जल्दी पूरे नहीं किए तो आने वाले समय में उनका घेराव किया जायेगा। सूबे की CM Amarinder Singh सरकार झूठे बड़े बड़े इश्तिहार लगा कर पंजाब की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है। परन्तु इस बार सूबे के लोगों ने अपना मन साफ़ बना लिया है की इस बार Aam Aadmi Party की सरकार ही बनानी है तथा एक मौका जरूर देंगे।
Jalandhar Political News : मीटिंग में हर वर्ग की महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और दिल्ली की Kejriwal Government की लोगों के लिए बनाई नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा इस बार घर घर से एक ही आवाज आ रही है इस बार आप की सरकार। चाहे महंगी बिजली का मुद्दा हो, चाहे बेअदबी का मुद्दा हो, चाहे झूठी कसम का मुद्दा हो, बेरोजगारी और नशों का मुद्दा हो, कैप्टन सरकार और Sidhu हर मोर्चे पर विफल रहे हैं। दिल्ली की Kejriwal Government ने जो कहा वो करके भी दिखाया और वादे भी पूरे किए। इस मौके पर शहर की अलग अलग जगह से महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आने वाले समय में Aam Aadmi Party के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने के लिए कहा। इस अवसर पर नवजोत कौर ज्योति ज्वाइंट सेक्रेटरी पंजाब महिला विंग, मनिंदर कौर पाबला ब्लॉक प्रधान, गुरप्रीत कौर ज्वाइंट सेक्रेटरी, कविता बब्बर सेंट्रल हल्का प्रधान, श्रीमती कौशल सेक्रेटरी, मनीषा, सुमन आदि मौजूद रही।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------