नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Yogini Ekadashi : हिंदू धर्म में Yogini Ekadashi 2021 का विशेष महत्व है. इस दिन Shri Hari Vishnu की पूजा का विधान है. माना जाता है कि Yogini Ekadashi Vrat करने से व्रती को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और वह इस लोक के सुख भोगते हुए स्वर्ग की प्राप्ति करता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार Yogini Ekadashi Vrat करने से 28,000 ब्राह्मणों को भोजन कराने का पुण्य प्राप्त होता है. इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की Ekadashi तिथि 5 जुलाई 2021, दिन सोमवार को है.
योगिनी एकादशी 2021 तिथि, शुभ मुहूर्त
Yogini Ekadashi : हिंदी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की Ekadashi तिथि 4 जुलाई दिन रविवार को शाम को 07 बजकर 55 मिनट से शुरू हो जाएगी. जिसके बाद, Yogini Ekadashi अगले दिन 5 जुलाई 2021 दिन सोमवार को रात 10 बजकर 30 मिनट रहेगी. इसके बाद द्वादशी लग जाएगी. इस लिए योगिनी एकादशी व्रत 05 जुलाई को रखा जाएगा. Yogini Ekadashi Vrat का पारण 6 जुलाई 2021, दिन मंगलवार को प्रात:काल 05 बजकर 29 मिनट से सुबह 08 बजकर 16 मिनट तक होगा.
योगिनी एकादशी की पूजा विधि
- Yogini Ekadashi के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर में साफ-सफाई करें.
- इसके बाद स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प लें.
- घर के मंदिर में Lord Vishnu की प्रतिमा, फोटो या कैलेंडर के सामने दीपक जलाएं.
- इसके बाद Vishnu की प्रतिमा को अक्षत, फूल, मौसमी फल, नारियल और मेवे चढ़ाएं.
- Vishnu की पूजा करते हुए तुलसी के पत्ते अवश्य रखें.
- इसके बाद धूप दिखाकर Shri Hari Vishnu की आरती करें.
- अब पीपल के पेड़ की पूजा करें.
- Ekadashi की कथा सुनें या सुनाएं.
- इस दिन दान करना कल्याणकारी माना जाता है.
- रात के समय भगवान के भजन-कीर्तन करना चाहिए.
- अगले दिन पारण के समय किसी ब्राह्मण या गरीब को यथाशक्ति भोजन कराएं और दक्षिणा दें.
- इसके बाद अन्न और जल ग्रहण कर व्रत का पारण करें.
एकादशी पूजा सामग्री लिस्ट
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------