चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Big News : Kotakpura गोलीकांड मामले में पूछताछ करने के लिए Kotakpura मंगलवार को Former Chief Minister of Punjab और SAD Patron Parkash Singh Badal के चंडीगढ़ स्थित आवास पहुंची। Parkash Singh Badal का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए वे चंडीगढ़ स्थित MLA आवास में SIT के सवालों के जवाब देंगे। अक्तूबर 2015 में हुए Kotakpura गोलीकांड मामले में पूछताछ के लिए नौ जून को नई SIT ने Former Chief Minister Parkash Singh Badal को समन भेजकर 16 जून को पेश होने को कहा था।
22 जून को SIT के सवालों के देंगे जवाब
इस मामले में मोहाली में Former Chief Minister Parkash Singh Badal से कुछ अहम बिंदुओं पर SIT को पूछताछ करनी थी। पिछले सोमवार को अचानक Chief Minister Parkash Singh Badal की तबीयत खराब हो गई। शिअद की ओर से उनकी खराब सेहत को लेकर बयान जारी किया गया था। जिसकी लिखित जानकारी SIT को भी दे दी गई थी। फिर शिअद की ओर से बयान दिया गया कि वह 22 जून को SIT के समक्ष Sector-4 स्थित MLA Residence में SIT के सवालों के जवाब देंगे।
Big News : रविवार को फिर शिअद केSenior Leader Harcharan Bains ने ट्वीट कर पूर्व Former Chief Minister of Punjab के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि Former Chief Minister of Punjab का स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है, इसके बाद भी वह 22 जून को SIT के सवालों के जवाब देंगे। इसी साल अप्रैल में Punjab-Haryana High Court ने Kotakpura गोलीकांड पर पेश की गई Kotakpura की जांच रिपोर्ट को रद्द कर दिया था और नई Kotakpura गठित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद मामले की जांच के लिए Kotakpura एलके यादव के नेतृत्व में नई Kotakpura का गठन किया गया था। इस टीम को छह माह में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी है। पूछताछ के पीछे का कारण यह है कि अक्तूबर, 2015 में Kotakpura गोलीकांड हुआ था, उस समय Parkash Singh Badal पंजाब के Chief Minister थे।
Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------