जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Control Heart Diseases, अब Diabetes की दवा से हार्ट फैल के मामले भी Control किए जा सकेंगे। British Heart Foundation की हालिया Study के मुताबिक, High Blood Sugar को Control करने वाली दवा ‘Empagliflozin‘ से मरीजों का हार्ट फेल होने से बचाया जा सकता है। यह दवा लेने के मात्र तीन महीने के अंदर हार्ट के काम करने क्षमता में इजाफा होता है और हार्ट फेल होने का खतरा घट जाता है।
वजन घटने के साथ ब्लड प्रेशर में सुधार हुआ
रिसर्च के अनुसार जो मरीज ट्रायल में शामिल हुए उनका वजन भी कम हुआ और ब्लड प्रेशर में भी सुधार हुआ। Researchers का कहना है, Type-2 Diabetes तीन गुना तक Heart Diseases का खतरा बढ़ाती है। वहीं, एक तिहाई लोगों की हृदय रोगों से मौत हो जाती है।
यह भी पढ़े : Tips for healthy Teeth – स्वस्थ दांतों के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
ऐसे काम करती है दवा
Researchers का कहना है, दवा ‘Empagliflozin‘ शरीर में पहुंचकर अतिरिक्त शुगर को Urine के रास्ते बाहर निकालने का काम करती है। यह शुगर को ब्लड में पहुंचने से रोकती है, इसलिए Diabetes को Control में रखती है। यह दवा डायबिटीज से परेशान मरीजों में हृदय रोगों का खतरा घटाने का काम भी करेगी।
Control Heart Diseases, रिसर्च के मुताबिक, 10 Lakh British हृदय रोगों से जूझ रहे हैं। ऐसे मामले तब सामने आते हैं जब हृदय कमजोर पड़ जाता है और ब्लड को पम्प करने की क्षमता घटने लगती है। मरीज की मौत हार्ट अटैक से हो जाती है। ऐसे मरीजों में सांस लेने में दिक्कत और थकान जैसे लक्षण दिखते हैं।
Leeds University की New Research के मुताबिक, टाइप-2 डायबिटीज से जूझ रहे 18 मरीजों को यह दवा दी गई और 12 हफ्तों पर Monitoring की गई। इनमें से किसी भी मरीज का हार्ट फेल नहीं हुआ। Control Heart Diseases, रिसर्च की शुरुआत से पहले इन मरीजों के हार्ट कमजोर होने की पुष्टि हुई थी।
Control Heart Diseases, रिसर्च में शामिल Cardiologist Dr. Sherman Thirunavukkarasu कहते हैं, ट्रायल के दौरान सामने आया कि ज्यादातर मरीजों के हृदय की Energy में सुधार हुआ। साथ ही Heart के Blood Pump करने की क्षमता में भी इजाफा हुआ। यह दवा हार्ट की Muscles पर भी असर डालती है और उसे Strong बनाती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------