नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का तांडव जारी है और नए मामलों तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के सारे रिकॉर्ड टूट गए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2.73 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले रविवार (18 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 2.61 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.
24 घंटे में 273810 लोग हुए संक्रमित
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 810 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1619 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है और 1.78 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश में 19 लाख के पार एक्टिव केस
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 86 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 19 लाख 29 हजार 329 लोगों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में नहीं दिख रहा पाबंदी का असर
महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown in Maharashtra) बेअसर होता नजर आ रहा है. राज्य में रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के सबसे ज्यादा 68 हजार 631 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 503 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा केस मुंबई में सामने आए और एक दिन में यहां 8479 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हुई.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------