
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल अपने दलित कार्ड खेलने में लगे हैं। भाजपा से अलग होकर अकाली दल भी अब दलितों पर मेहरबान हो गई है। बुधवार को जालंधर में पहुंचे अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार में डिप्टी सीएम का पद दलित परिवार को दिया जाएगा।
जालंधर में डा. भीम राव अम्बेदकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सुखबीर बादल ने कई बड़े ऐलान किए। बाबा साहिब को श्रद्धांजलि देने के उपरांत सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में अकाली नेता की सरकार आने पर अकाली दल उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी दलित को देगा। इसी दौरान उन्होंने एक घोषणा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर बाबा साहिब भीम राव अम्बेदकर के नाम पर दोआबा में यूनिवर्सिटी भी बनाएंगे
उधर डा. भीम राव अम्बेदकर स्मारक स्थल पर आज भाजपा नेताओं को दलितों ने श्रद्धांजलि देने से भी इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन पहले से वहां मौजूद पुलिस ने सारे मामले को संभाल लिया। सुखबीर बादल डा. अम्बेदकर चौक में बाबा साहिब को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कुछ संगठनों ने भाजपा को वहां जाने से रोक दिया।
https://fb.watch/4SpL_26nPZ/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











