
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : टेक्नोलॉजी के इस दौर में काफी कुछ बहुत आसान हो गया है। टेक्नोलॉजी ने जैसे चीजों को आसान बनाया है वैसे ही इस दौरान कई फर्जी चीजें भी सामने आ रही हैं। ऑनलाइन कई वेबसाइट ऐसी भी हैं जो कि यूजर्स के पैसे तो रख लेती हैं, लेकिन उन्हें खरीदा हुआ सामान भेजती नहीं हैं या सरकारी होने के नाम पर यूजरस के बैंक अकाउंट और पर्सनल डाटा सहित सीक्रेट इनफार्मेशन चोरी कर लेती है ऐसे में ऑनलाइन करते वक्त यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि जिस वेबसाइट आप अपना पर्सनल डाटा भर रहे है वह सही और सुरक्षित है या नहीं क्योकि सरकार के नाम पर हैकर्स सरकारी मिलते जुलते नाम की वेबसाइट बना कर भोले भाले लोगो को ठगी का शिकार बना रहे है। जिससे सावधान रहना बेहद जरूरी है। यहां हम आपको कुछ फर्जी वेबसाइट की लिस्ट दिखा रहे हैं
धोखाधड़ी वेबसाइटों की लिस्ट :-
1. http://centralexcisegov.in/aboutus.php
2. https://register-for-your-free-scholarship.blogspot.com/
3. https://kusmyojna.in/landing/
4. https://www.kvms.org.in/
5. https://www.sajks.com/about-us.php
6. https://register-form-free-tablet.blogspot.com/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




