अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब नशा विरोधी लहर के सरप्रस्त और माझे की आन वशान पूर्ण सिंह संधू रणीके ने दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए जिला अमृतसर के किसानों व संगत के लिए मुफ्त डीजल (Free diesel) देने का ऐलान करते कहा कि जो कोई संगत केवल अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर दिल्ली ट्रैक्टर परेड (Delhi tractor parade) में समूलियत करेंगी, को अटारी अड्डे पर स्थित भारत पैट्रोलियम पंप से मुफ्त में डीजल भरवाकर दिया जाएगा और वह उनके साथ संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के किसान, हमारे बुजुर्ग, माताएं-बहने, बच्चे-बच्चियां और नौजवान कड़ाके की ठंड में भारी संख्या में शांतमयी तरीके और एकजुट होकर दिल्ली तख्त पर बैठे हाकिमों से काले खेती कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली मोर्चे लगाई बैठे हैं, परन्तु केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) किसान नेताओं को बहाने और बहाने लगा टाइम पास कर रही है, परन्तु इसके बावजूद भी किसान जत्थेबंदियों के हौसले चढ़ती कलां में हैं और जत्थेबंदियों द्वारा 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने के ऐलान की पूर्ण हिमायत करते पूर्ण सिंह संधू रणीके ने पंजाब की समूह संगत और किसान वीरों से अपील की कि वह 26 जनवरी से पहले-पहले अपने ट्रैक्टरों-ट्रालियां व अन्य वाहनों में सवार होकर दिल्ली बार्डरों पर बढ़-चढ़कर समूलियत करें, जिस कारण केंद्र सरकार की जड़ें हिलाईं जा सकें। इस मौके पर रमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह रणीके, लवप्रीत सिंह, रणीके, हरजीत सिंह नंगली, मनदीप सिंह धनोए आदि उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------