चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा जारी बयान में बताया कि भारतीय रेलवे ने चयनित रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। यह केंद्र और राज्य सरकार तथा उनके अधीन अन्य अधिकृत एजेंसियों द्वारा जारी स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अधीन होगा।
बता दें कि आई.आर.सी.टी.सी. ने रेलवे बोर्ड को चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग (E-catering) की बहाली के लिए लिखा था। आई.आर.सी.टी.सी. को अब स्थिति की समीक्षा करनी होगी और कर्मचारियों की व्यवहार्यता, उनकी उपलब्धता और स्थानीय प्रतिबंधों के आधार पर ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देनी होगी।
ई-कैटरिंग सेवाओं को कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए बंद कर दिया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------